
जनपद उधम सिंह नगर में एक पति अपनी पत्नी का क़ातिल बन बैठा। महिला का गुनहा इतना था कि वह पति के प्रेम प्रसंग में बाधा बनी हुई थी। तब हुआ यूं कि तभी पति ने पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और पूरी कहानी रच दी। पति ने पत्नी का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उनके बीमारी के कारण मौत होने का षणयंत्र रच डाला।
पुलिस ने महिला के मायके पक्ष की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर एक बड़ा खुलासा हुआ जिसे सुन कर हर कोई दांतो तले उंगली दबा लेगा। अब पुलिस ने आरोपी पति को अपनी हिरासत में लेकर अपनी करवाही शुरू कर दी है