highlightNainital

उत्तराखंड : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी, 6 महीने पहले हुई थी शादी

Breakinh uttarakhand newsहल्द्वानीः हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र में पत्नी से झगड़े के बाद पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि लगातार आत्महत्या के मामले शहर से सामने आ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में आदर्श कालोनी गली नंबर छह में रहने वाले योगेश सिंह थापा उम्र 22 पुत्र शेर बहादुर थापा ने रविवार की रात कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। उसकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। सुबह जब पत्नी तनू ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद परिवारवालें उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जब पिता शेर बहादुर से पूछताछ की तो शेर बहादुर ने बताया कि योगेश की पत्नी तनू से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी वजह के चलते योेगेश ने यह कदम उठाया।

Back to top button