रामनगर : पहले फोन और एसएमएस फिर व्हाट्स एप पर तलाक के बाद अब चिट्ठी द्वारा तलाक देने का मामला सामने आया है। यहां के खताडी मौहल्ले की एक महिला को उसके पति ने डाक द्वारा तलाक का पत्र भेजा है। जिसमें तलाक देने की वकील द्वारा नोटरी कराई गई है। मामला प्रेम प्रसंग का था। युवक यूपी के रामपुर जिले के टांडा बादली का रहने वाला है।
दरअसल 7 साल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने के बाद दबाव में यह निकाह टांडा बादली थाने में हुआ था। युवक अम्मार ने तब 3 फरवरी को रुख्सती करने का वादा किया था। लेकिन 3 फरवरी को रुखस्ती के लिए बारात तो नहीं आई। अलबत्ता डाक द्वारा एक पत्र जरुर आया। जिसमें युवक ने महिला को तलाक दे दिया। जिसके बाद युवती ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी के यहां गुहार लगाई है। जहां से अब मामले में कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने की तैयारी की जा रही है।