कोटद्वार: पटेल मार्ग स्थित रमा ट्रेडिंग कम्पन्नी के गोदाम में भीषण आग लग गई। यहां कुरकुरे को गोदाम बनाया गया था। दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी हुई है। एफएसओ अनिल त्यागी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।
जानमाल की कोई हानी नहीं हुई है। उन्हांेने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोदाम में कुरकुरे रखे हुए थे। जिस वक्त आग लगी, वहां कोई नहीं था। अचानक आग की लपटें निकलते देखकर लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग की दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।