highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : इधर दूल्हा बारात लेकर तैयार था, उधर दुल्हन हो गई फुर्र

DULHANकाशीपुर: काशीपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दूल्हा बारात लेकर तैयार था। इससे पहले कि वो बारात लेकर जाता, परिवार को सूचना मिली कि दुल्हल किसी और के साथ फुर्र हो गई है। दुल्हन के पिता ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।

जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी व्यक्ति के छोटे बेटे की शादी राजस्थान की युवती के साथ दो फरवरी को तय हुई थी। दुल्हन का परिवार शादी के लिए काशीपुर भी हो गया था। बताया जा रहा है कि एक फरवरी को रिंग सेरेमनी और महिला संगीत का कार्यक्रम था। अगले दिन शाम को बारात आनी थी। इसको लेकर वर पक्ष के लोग बारात चढ़त की तैयारी कर रहे थे।

इसी बीच दुल्हन रिसॉर्ट से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी दुल्हन का पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, पता चला है कि युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। रहस्यमय ढंग से लापता होने से पहले वो रिसॉर्ट में ही झूला-झूल रही थी।

Back to top button