जी हां मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद शासन की ओर से सभी जिलाधिकारीयो को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें अगले 36 घंटे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा औऱ साथ ही इस दौरान कई जगहों पर ओले गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना जताई है. साथ ही प्रदेश के सभी ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान भी विभाग ने लगाया है.
आले गिरने की सम्भावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 36 घंटो के दौरान देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत में ओले गिरने की सम्भावना जताई है.