देहरादून: प्रदेशभर में मौसम विभाग का मिजाज लगातार बदल रहा है। भारी बारिश का दौर अगले कुछ दिन तक जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले के अलर्ट जारी किया है। इन तीनों जिलों के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भारी बारिश के कारण यमुनोत्री मार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद है। बदरीनाथ हाईवे पर फिलहाल यातायात सुचारू है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।
बड़कोट समेत यमुनोत्री घाटी में रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है। हाईवे पर आज खनेड़ा पुल के पास दूसरे दिन भी बंद है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे गौचर से माणा तक सुचारू है। जिले में 12 संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर आने से बंद हैं। लोनिवि के विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा के मुताबिक, सभी मार्गों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।