Haridwar : उत्तराखंड : किसान के खेत तक बिजली लाइन पहुंचाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात, ये मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : किसान के खेत तक बिजली लाइन पहुंचाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात, ये मामला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर काजी गांव में हाइकोर्ट के आदेश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खेतों में विद्युत लाईन के पोल लगाए गए। वहीं, पोल लगाने को लेकर किसान ने खेतों की चकरोड पर विद्युत के पोल लगाने का विरोध किया, जिसके बाद ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चकरोड के किनारे खंबे लगवाए।

पीड़ित किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब चकरोड पर खम्बे लगाए जाएंगे तो किसानों के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लानी मुश्किल हो जाएगी। ये चकरोड दस फीट की है। यह परेशानी एक ही किसान के लिए नहीं, बल्कि सभी किसानों के लिए होगी। इसलिए बेहतर होगा कि मामले का कोई और निष्कर्ष निकाले। बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।

उसमें कहा गया था कि उनके खेत मे ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है और दूसरे खेत वाले चकरोड से लाइन नहीं जाने दे रहे हैं। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अधिकारियों को आदेश दिए कि उक्त किसान के खेत तक लाइन पहुंचाई जाए। जिसके बाद आज पोल लगाने का काम किया जा रहा है।

Share This Article