उधम सिंह नगर में गदरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगी। जिसमे कई मुर्गियां आग के हवाले हो गई वहीं इस हादसे में लाखों के नुकसान की खबर है। और सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन इससे लोग ही मुसीबत में आ गए। जी हां लोगों को फायर ब्रिगेड की गाड़ी को धक्का लगाना पड़ा लेकिन फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई।
दरअसल उधम सिंह नगर के गदरपुर मे दो बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के चक्कर में अपना ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने अपना पॉल्ट्री फार्म खोला तो ऐन वक्त पर लॉक डाउन लग गया। जैसे तैसे उन्होंने पाली जा रही मुर्गियों को घाटे में बेचकर जान छुड़ाई तो आज उनके खाली पड़े पाल्ट्री फार्म में आग लग गई। आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन इसे युवकों की बदकिस्मती ही कहिए कि आग बुझाने के लिए निकली दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचने से एक मोड़ पहले ही बंद हो गई। गांव वालों ने बहुत धक्के लगाए लेकिन वाहन स्टार्ट ही नहीं हुआ।