देहरादून : पूरी दुनिया कोरोना के कहर से ग्रसित है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर है। यहां की पुलिस टीम और स्वास्थ्य टीम मोर्चा संभाले है। सरकार जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है ताकि कोई भूखा न रहे। उत्तराखंड में 37 मामले कोरोना के सामने आए हैं जिसमे से 7 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने किया खाकी को सलाम
वहीं उत्तराखंड कोरोना वारियर्स बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैँ. वहीं आज देहरादून के मंडी चौक पर एक दिल को छू लेने वाला वाक्या हुआ। देहरादून के पटेलनगर के बाजार चौकी स्थित सब्जी मंडी चौक तिराहे पर स्वास्थ्य कर्मियों ने खाकी को सम्मानित किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिकर्मियों को गले में माला पहनाकर सैल्यूट किया। वहीं खाकी ने भी स्वास्थ्य कर्मियों के काम को सलाम किया जो अपनी जान की परवाह किए बगैर ऐसे घातक वायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज कर उन्हें बचाने में जुटे हैं और राज्य की जनता को भी इससे बचने की अपील कर रहे हैं।
सरकार को करना चाहिए सम्मानित
पुलिसकर्मियों औऱ स्वास्थ्य कर्मियों का काम काबिले तारीफ है। दोनों अपने क्षेत्र में उम्दा काम कर रहे हैं। घातक वायरस के खत्म होने के बाद औऱ राज्य-देश के इससे उभरने के बाद सरकार को जरुर ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करना चाहिए। हम भी खाकी धारियों को और स्वास्थ्य कर्मियों को सैल्यूट करते हैं। वो भी अपना ध्यान रखें औऱ सुरक्षित-स्वास्थ रहें।