Highlight : उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू में सुधरी प्रकृति की सेहत, इतना कम हुआ प्रदूषण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू में सुधरी प्रकृति की सेहत, इतना कम हुआ प्रदूषण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हल्द्वानी : कोविड कर्फ़्यू के बीच पर्यावरण के लिहाज से एक अच्छी खबर है। भरी गर्मी में प्रदूषण का स्तर लगातार कम होता जा रहा है, माना जा रहा है की ऐसा हाल में हुई भारी बारिश और वाहनों की कम आवाजाही के चलते हुआ है। हल्द्वानी में अप्रैल माह में जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 112-113 के आसपास था वो मई माह में घटकर 70 से 75 के बीच आ गया है।

जबकि पीएम 2.5 का स्तर 20 से 30 के बीच मे है, जिसको प्रदूषण के स्तर के लिहाज से ठीक माना जाता है, प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के चलते सड़को पर वाहनों की आवाजाही का कम होना इसकी मुख्य वजह नजर आ रही है, हाल ही में जो बारिश कुमाऊँ क्षेत्र में हुई है।

उसका भी एक बड़ा असर देखने को मिला है, इसके अलावा हल्द्वानी औऱ आसपास के इलाकों में मई के महीने में जो तापमान 40 डिग्री के आसपास रहता था वह भी 32 से 35 डिग्री के आसपास है जिसका असर यह है की धुंध में लिपटी पहाड़ियां भी हरी भरी साफ नजर आने लगी हैं।

Share This Article