highlight

उत्तराखंड : बेंगलुरु में इन्होंने रखा हर उत्तराखंडी का ख्याल, ऐसे किया घर वापसी का इंतजाम

देहरादून: बेंगलुरु से आज वहां फंसे लोगों की घर वापसी हो रही है। अब से कुछ देर बाद ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इसमें करीब 1200 प्रवासी उत्तराखंड वापस लौटेंगे। उनके लौटने और हर तरह की व्यवस्था जुटाने में उत्तराखंडी संस्कृति परिषद ने बड़ी भूमिका निभाई।

उत्तराखंड संस्कृति परिषद बेंगलुरु में उत्तराखंड की सबसे बड़ी संस्था और संगठन है। इस संस्था से केवल बेंगलुरु में ही नहीं, पूरे राज्य में रहने वाला हर उत्तराखंडी जुड़ा हुआ है। परिषद का वहां बड़ा नेटवर्क भी है। कई लोग बड़े ओहदों पर भी बैठे हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा वहां बड़ी संख्या में रहते हैं। लाॅकडाउन के बाद से ही उत्तराखंड संस्कृति परिषद लगतार काम कर रही है।

संस्था से जुड़े प्रदीप सती ने बताया कि संस्था ने बेंगलुरु में रहने वाले हर उत्तराखंडी की जानकारी जुटाई। सबसे संपर्क कर धैर्य बनाये रखने को कहा। जिसको जिस तरह की जरूरत पड़ी, परिषद ने सभी उपलब्ध कराई। ट्रेन संचालन की पहल भी परिषद ने ही की। उसके बाद सभी को मैसेज कर अलर्ट किया और आज नास्त देकर वहां से विदा किया।

Back to top button