देहरादून: पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे मामले में सियासत भी हो रही है। राजनीतिक दल इस मामले पर भी राजनीति करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। पूर्व सीएम हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों की मांग का सही ठहराया है। लेकिन, उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पलटवार किया है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हरीश रावत ने ही विश्वासघात किया था। उनका कहना है कि हरीश रावत के द्वारा ही पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड-पे मामले में विसंगति की गई। यहां तक कि आचार संहिता के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ विश्वासघात करते हुए नया शासनादेश जारी कर दिया था।
सुबोध उनियाल का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड-पे को लेकर बनाई गई कैबिनेट की उप समिति मामले को लेकर अध्ययन कर रही है। जल्द ही कैबिनेट उप समिति सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति कर्मचारियों के ग्रेड-पे मामले के समाधान के लिए बनी है।