Big NewsNainital

उत्तराखंड : हरक को जरूर कोई कष्ट रहा होगा, मैं उनसे बात करूंगी : इंदिरा

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि हरक सिंह रावत ने ऐसा बयान क्यों दिया ? लेकिन, इतना जरूर है कि उनको को कोई कष्ट रहा होगा। इसके चलते ही ऐसा बयान दिया होगा।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के 2022 में विधानसभा चुनाव ना लड़ने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि हरक सिंह रावत को जरूर कोई कष्ट रहा होगा, इसलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। हरक सिंह रावत से वो बात करेंगी और उनको चुनाव लड़ने के लिये भी कहेंगी।

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जरूरत पड़ी तो उनके कष्ट को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत और उनके बीच कोई नाराजगी कभी नहीं रही है। इंदिरा ने कहा कि वो एक दमदार और उत्साही व्यक्ति हैं। उनके पास चुनाव लड़ने के लिए काफी उम्र बची है। उनका उत्तराखंड की राजनीति में बने रहना बहुत जरूरी है।

Back to top button