highlightNainital

उत्तराखंड : फिर सुर्खियों में हल्द्वानी जेल, अब इस मामले में मुकदमा दर्ज

aiims rishikesh

हल्द्वानी: हल्द्वानी जेल प्रशासन फिर सुर्खियों में हैं। जेन में 11 जुलाई को हुई कैदी की मौत का मामला फिर चर्चा में है। मृतक के पिता की तहरीर पर दर्ज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात जेल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, 11 जुलाई को जेल में कैदी की मौत हो गई थी। उसके पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे से उन्हें मिलने नहीं दिया गया था। जेल प्रशासन उनको बार-बार बीमार होने की बात कह रहा था, जबकि उसके बेटे को बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई।

उनका आरोप है कि जेल प्रशासन हत्या के मामले का छुपान के लिए बहाने बना रहा था।
मृतक कैदी इरशाद उत्तर प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला था। उसकी जेल में मौत हो गई थी, जिसे जेप प्रशासन ने बीमारी से मौत बताया था। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने एसएसपी को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई सामने आई है।

Back to top button