- Advertisement -
ऋषिकेश: अक्सर लोग कहीं से भी फूल तोड़ लेते हैं। जिससे फूलों को नुकसान पहुंचता है। कई बार यह भी लिख रहता है कि फूलों को ना तोड़ें, लेकिन लोग फिर भी फूल तोड़ लेते हैं। नगर निगम प्रशासन ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के साथ इसे क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। आस्था पथ पर फूल तोड़ने वाले एक व्यक्ति पर 500 रुपया जुर्माना लगाया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि आस्था पथ पर आवास विकास कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति नगर निगम की ओर से लगाए गए पौधों से फूल तोड़ रहा था, जिस पर इस व्यक्ति के खिलाफ 500 रुपया जुर्माना की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि फूलों के चारों तरफ तारबाड़ की गई है। इसके साथ ही पौधों और पुष्पों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।