highlightPithoragarh

उत्तराखंड : गुलदार का डबल अटैक, पहले पूर्व फौजी फिर शिक्षक पर झपटा

guldar

 

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के बीच गुलदार ने पूर्व फौजी और शिक्षक पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों को हल्की खरोंच आई है। खम्पा नगर कालोनी में कुंडल सिंह मनराल अपने आंगन में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक झाडिय़ों में छिपा गुलदार बाहर निकला और कुंडल सिंह पर झपटा।

पूर्व फौजी ने साहस के साथ गुलदार का मुकाबला किया और हल्ला मचाया। हल्ला मचाने पर परिजन सहित आसपास के लोग पहुंच गए। सभी के आने और हल्ला मचाए जाने पर गुलदार भाग गया। कुछ देर बाद उसने शिक्षक भूपेंद्र भंडारी पर झपटा मारा।

उसके पंजे मारने से शिक्षक के हाथ और शरीर के अन्य स्थानों पर खरोंच आई। दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां पर डा. संदीप ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। गुलदार के हमले के बाद लोगों नें वन विभाग को भी पूरी घटना की जानकारी दी है।

Back to top button