पौड़ी: पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में कई जगहों पर गुलदार का आतंक है। गुलदार लगातार हमले कर रहा है। कल फिर एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली। पोखड़ा ब्लाक के गडोली गांव में सूरज नेगी अपनी बकरी चराने गया था। इस दौरान उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई।
सूरज के उसके हाथ और पीठ पर दांत व नाखून से घाव हैं। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों के कारण लोगों में भारी आक्रोश है। पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी कह रहे हैं कि रेंज क्षेत्र में केवल तीन ही पिंजरे हैं। सवाल यह है कि आखिरी इतनी बड़ी रेंज में तीन ही पिंजरे क्यों हैं? जबकि लगातार गुलदार गांवों के आसपास नजर आ रहे हैं।
पिजरों के लिए भी तीन दिन का इंतजार करना होगा, तब तक गुलदार किसी और पर हमला कर देगा। कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कविंद्र इष्टवाल का कहना है कि सरकार को क्षेत्र के लिए एक रेस्क्यू टीत तैनात करनी चाहिए। आए दिन हो रहे हमलों के कारण लोगों में दहशत है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं।