Almorahighlight

उत्तराखंड : तारबाड़ में फंसा था गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा: अल्मोड़ जिले के चैखुटिया ब्लाक के चंथरिया रेंज के जमणिया क्षेत्र के हरियागाड़ में एक गुलदार तारबाड़ में फंस गया। काफी देर तक वहीं फंसा रहा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।

बाद में इसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया। घायल गुलदार को फिलहाल अल्मोड़ा लाया जा रहा है। उप रेंज अधिकारी शेखर त्रिपाठी ने बताया गुलदार नर है। उसकी उम्र लगभग 8 साल है। गुलदार को देखने के लिए लोगों चैखुटिया-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में भीड़ जुट गई।

Back to top button