
देहरादून: डीजीपी अनिल रतूड़ी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला प्रभारियों, सेनानायकों और सीओ के साथ कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों और लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की। डीजी लाॅ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि हमें लॉकडाउन-4 के नियम एवं निर्देशों का अनुपालन विनम्रता और दृढ़ता के साथ कराना है। काॅन्फ्रेसिंग के बाद जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों को उनके दायित्वों और जरूरतों के संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किये गये।
1. समस्त जनपद प्रभारियों को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उल्लंघन के सम्बन्ध में डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
2. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
3. कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करने और संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें क्वनइसम च्तवजमबजपवद देने हेतु निर्देशित किया गया।
4. इस दौरान कोरोना ड्यूटी में नियुक्त एक पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
5. डायल 112 से प्राप्त घरेलू हिंसा से सम्बन्धित शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यवाही की जाए।