देहरादून : कोविड 19 दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेबी रानी मौर्य ने देहरादून के सीएमओ से अस्पताल की जानकारी ली साथ ही अस्पताल प्रशासन को कोविड 19 के लिए हर सम्भव सतर्क रहने के निदेश दिए।
राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की है। जिनका कि स्वास्थ्य ठीक है जिनमे कि एक मरीज ठीक हो कर घर भी चला गया है।साथ ही हमारा कर्तव्य है कि सभी पॉजिटिव मरीज सही होकर अपने घर जाए।इसके अलावा राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वार्ड मे होने वाले कूड़े के निस्तारण के बारे में भी आदेश दिए।
कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से भी मिलीं
इस दौरान महामहिम राज्यपाल कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से भी मिलीं। उन्होंने उच्च अधिकारियों को आदेश दिए कि कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मियों के घर के सदस्यों के सामने आ रही समस्याओं को उक्त विभाग के अधिकारियों से बात करके हल करावाया जाए। राज्यपाल के दौरे को लेकर देर रात तक चिकित्सा अधिकारियों का निरीक्षण और बैठकों का दौर चलता रहा।