Dehradunhighlight

उत्तराखंड : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव, स्वास्थ्य स्थिर

baby rani maury

 

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का कोविड सैंपल पाॅजिटिव आया है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार उनको सामान्य जुकाम के अलावा अन्य कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है। पांच डाॅक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। डाॅक्टरों के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

उत्तराखंड की राज्यपाल को बीते सोमवार को कोविड-19 उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। कोविड संबंधी परीक्षण के तहत बीते रोज उनका एम्स में भी सैंपल लिया गया थाए जो पाॅजिटिव आया है। इससे पहले देहरादून में भी उनकी रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई थी। इस बाबत संस्थान के डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

लेकिन, उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम की शिकायत है। उन्होंने बताया कि एम्स में लिए गए उनके कोविड सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एम्स के 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम राज्यपाल महोदया की नियमिततौर से माॅनिटरिंग कर रही है। वह रूम एयर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

Back to top button