Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना को हराकर काम पर लौटीं राज्यपाल, लोगों से की ये अपील

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर राजभवन स्थित अपने कार्यालय में बैठना प्रारंभ कर दिया है। राज्यपाल ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु शुभ कामना एवं पूजा-अर्चना की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखंे, मास्क पहने, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है। कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लंे और टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा है कि लक्षणों से घबराएं नहीं और न ही लक्षणों को छुपायें। संक्रमण होने की स्थिति में अपना मनोबल बनाये रखें और चिकित्सकों की सलाह का पालन करें।

राज्यपाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के लिए योग और आयुर्वेद अत्यंत सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने नियमित रूप से आयुष प्रोटोकॉल का पालन किया। राज्यपाल ने कहा कि आयुष प्रोटोकॉल के अनुरूप उन्होंने भोजन और खान-पान अपनाया तथा आयुष काढ़ा का सेवन किया।

Back to top button