देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की नाराजगी के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष भी सरकार के महाकुंभ की आधी अधूरी तैयारी को लेकर नाराज है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार भले ही महाकुंभ कराने जा रही हो लेकिन, हरिद्वार में महाकुंभ की अब तक कोई भी तैयारियां पूरी नहीं हुई।
साथ ही उन्हों ने कहा कुंभ के लिए चार हजार सो करोड़ रुपये का प्रावधान था। लेकिन, इसमें में भी सरकार सिर्फ घोटाला कर रही है और कुंभ मात्र एक दिखावा सरकार कर रही है। जो निर्माणकार्य हरिद्वार में होने चाहिए थे। वह नहीं हो रहे हैं। सरकार को समझना, सोचना होगा कि किस तरीके से सरकार आज देश और प्रदेश में काम कर रही है।