देहरादून। भाजपा ने लिस्ट जारी करने के बाद अब सूबे में प्रचार वाहन रवाना कर दिए हैं। चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यलय से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेपी नड्डा ने कहा कि इन प्रचार वाहने के माध्य से मोदी सरकार के विकास कार्य और प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सूबे में प्रचार करने के लिए केंद्र सरकार के कई मंत्री और अलग-अलग प्रदेशो के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।