देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए लोगों की सहूलियत के लिए कई लिंक जारी कर दिए हैं। इन लिंकों पर क्लिक कर आप अब घर बैठे सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही घर बैठे अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ आप अब घर बैठे अस्पतालों में बेड की स्थिति के बारे में भी जान सकते है। इतना ही नहीं अब लिंक पर क्लिक कर घर बैठे डॉक्टरों से सलाह भी ले सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए सरकार ने लिंक के अंदर पीआरओ का नंबर भी जारी किया है ताकि किसी भी प्रकार की अस्पताल से संबंधित जानकारी आप घर बैठे पा सकें।
महत्वपूर्ण कोविंड लिंक
सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी
https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx
COVID19 रिपोर्ट डाउनलोड के लिए:
covid19.uk.gov.in
(14th April 2021, के बाद किया गए टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध , टेस्ट के उपरांत प्राप्त 13 अंको वाला SRF ID और मोबाइल नंबर से करे रिपोर्ट प्राप्त)
अस्पताल में बेड्स की स्तिथि, साथ ही अस्पताल PRO का नंबर:
https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx
डॉक्टर की सलाह, परामर्श के लिए:
http://www.esanjeevaniopd.in/Register
मोबाइल एप्प के लिए:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US
या कॉल करे: 9412080703, 9412080622, 9412080686, 9412080554
किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए कॉल करे 104 (24X7) / 0135-2609500/ जिला कंट्रोल रूम.
covid19statewarroomuk@gmail.com पर अपने सुझाव शेयर करे।