Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सरकार ने इनको दिया राज्यमंत्री का दर्जा, बोले : विकास को मिलेगी गति

Breaking uttarakhand news

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक दिन पहले ही राज्य के 17 नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा देकर दायित्व दिए थे। उसके बाद आज सीएम ने हरिद्वार निवासी नेपाल सिंह कश्यप को मत्स्य विकास अभिकरण में उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर मनोनीत किया है। सीएम ने कहा कि इससे विभाग से जुड़ी योजनाओं में तेजी आएगी।

कश्यप को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कश्यप से अपेक्षा की है कि वे प्रदेश में मत्स्य गतिविधियों को बढ़ावा देने में अपना भरपूर योगदान देंगे। इससे पहले सीएम ने दायित्वधारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि उनके जरिए राज्य सरकार की योजनाएं आज जनता तक पहुंचेगी। जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा।

Back to top button