Dehradunhighlight

उत्तराखंड : चुनाव से पहले शासन ने इस IAS को सौंपी आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी

devbhoomi newsदेहरादून : उत्तराखंड शासन ने हरीश चंद सेमवाल आयुक्त आबकारी उत्तराखंड का चार्ज दिया है, वर्तमान में हरीश चंद सेमवाल के पास सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सिंचाई आदि पदभार है। आपको बता दें कि शासन द्वारा हरीश चंद सेमवाल को आयुक्त आबकारी उत्तराखंड का चार्ज दिए जाने का आदेश भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि शासन ने आबकारी के नए आयुक्त नितिन भदौरिया को करीब एक महीने में ही हटा दिया था। इस आदेश की वजह साफ नहीं है लेकिन अब शासन ने चुनाव से पहले आइएएस हरीश चंद सेमवाल को ही सचिव के साथ आबकारी आयुक्त का भी चार्ज दिया गया है। हरीश चंद सेमवाल अब आबकारी महकमें के टॉप बॉस होंगे। शासन से आदेश जारी कर दिए गए है।

Back to top button