Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड में लगी सरकारी नमक पर रोक, 14 लाख परिवारों की रसोई पर पड़ेगा असर

प्रदेश के करीब 14 लाख राशन उपभोक्ताओं को सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले नमक के लिए अब शायद अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

उत्तराखंड में नमक की सप्लाई पर लगी रोक

दरअसल, सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले नमक में रेत जैसी चीजें मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। इसके बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में नमक के नमूनों में अघुलनशील तत्व पाए गए, जिसके चलते खाद्य विभाग ने नमक की आपूर्ति तुरंत रोक दी।

उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के. के. अग्रवाल ने बताया कि जब तक शासन से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिल जाते, तब तक नमक का वितरण शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और गुणवत्ता प्राथमिकता है, इसलिए निर्णय में सावधानी बरती जा रही है।फिलहाल लाखों राशन कार्डधारियों को इंतजार करना पड़ेगा कि सरकार आगे क्या फैसला लेती है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में घटिया नमक सप्लाई पर हंगामा: मोर्चा ने खाद्य मंत्री की भूमिका पर उठाए सवाल

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button