Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड सरकार ने इन्हें किया बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी पद पर नियुक्त, आदेश जारी

शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड सरकार ने बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी पद विजय प्रसाद थपलियाल नियुक्त किया है. शासन की ओर से इसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं. बता दें तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर विजय प्रसाद थपलियाल को तैनात किया गया है.

सरकार ने इन्हें किया BKTC के मुख्य कार्याधिकारी पद पर नियुक्त

धर्मस्व-तीर्थाटन प्रबंधन सचिव हरिचंद सेमवाल ने बीते सोमवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति इस प्रतिबन्ध के साथ दी जा रही है कि विजय प्रसाद द्वारा अपने पैतृक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए तत्काल शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. थपलियाल की प्रतिनियुक्ति के सम्बन्ध में अन्य सेवा-शर्ते पृथक से निर्गत की जायेंगी.

जल्द करेंगे थपलियाल कार्यभार ग्रहण

बता दें अभी तक विजय प्रसाद थपलियाल मंडी समिति के सचिव का जिम्मा संभाल रहे थे. बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन में विभागीय औपचारिकताओं के बाद नए मुख्य कार्याधिकारी शीघ्र पद कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button