Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: सरकार ने घोषित किया गन्ना मूल्य, किसानों को ढुलाई भाड़े में दी राहत

cm pushkar singh dhami

सितारगंज: 2017 से बंद पड़ी सितारगंज सहकारी चीनी मिल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतिश्रवरानंद ने शुभारंभ किया। साथ ही क्षेत्र के गन्ना किसानों को गन्ना चीनी मिल के शुभारंभ की बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पराई सत्र 2021-22 में उत्तराखंड की सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य ₹355 देने का निर्णय का भी ऐलान किया है।

गन्ना मूल्य पिछले गत वर्ष की अपेक्षा इस साल 29 रुपये 30 पैसे बढ़ाया गया है। साथ ही किसानों को 11 रुपये की जगह 9 रुपये 30 पैसे लेने होंगे। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर चलाने का सोच रही थी, लेकिन बाद में सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर ना चलाने का निर्णय लेते हुए स्वयं चलाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। किसानों को गन्ने का अच्छा मूल्य मिलेगा।

सितारगंज चीनी मिली 2017 में उत्तराखंड सरकार ने चीनी मिल को लंबे समय से घाटे में चलता देख बंद कर दिया था। सितारंगज के विभिन्न किसान संगठनों ने आंदोलन भी किए थे और सितारगंज चीनी मिल को संचालित करने की मांग भी की थी। चीनी मिल के शुरू होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।

Back to top button