Dehradun : उत्तराखंड : सरकारी नौकरी की चाह रखे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकली 434 पदों पर भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सरकारी नौकरी की चाह रखे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकली 434 पदों पर भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : सरकारी नौकरी की चाह रखे युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। जी हां बता दें कि बंदीरक्षक के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज भर्ती की चयन विज्ञापन जारी करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों के अलग-अलग रिक्त पदों पर जिनमें कुल 434 पद रिक्त हैं भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है ।

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्वरण सहायक के 8 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद।

रेशम विभाग के अंतर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के 02 पद।

विभिन्न निगमों/ निकायों /पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पद।

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 87 पद।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 9 पद, फोटोग्राफर के 02 पद।

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहायक के 5 पद।

कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के 8 पद।

संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद का 01 पद।

जल संस्थान के अंतर्गत केमिस्ट के 12 पद।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक के 02 पद।

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 6 जुलाई 2021 से होगी। तो वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 है। इसी के साथ लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 है।

उम्र

आयु की गणना 2021 जुलाई से की जाएगी।

 

Share This Article