देहरादून : उत्तराखंड पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. जी हां पुलिस महकमे में जल्द ही पुलिस भर्ती शुरू होने जा रही है….उम्मीद की जा रही की जनवरी के महीने में ही भर्ती का रास्ता निकल जायेगा.
दरअसल पुलिस विभाग ने पुलिस की कमी को देखते हुए कई बार नियामवली भेजी लेकिन खामियां होने के कारण प्रकिया पूरी नहीं हो पाई…ज़यादा जानकरी देते हुए एडीजी प्रशासन राम सिंह मीणा ने बताया की इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल और सब कॉन्स्टेबल की नियामवली में ख़मिया होने से प्रकिया रुकी हुई थी लेकिन हमने नियामवली दोबारा भेजी है और सम्भवत नियामवली स्वीकृत हो जाने के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और साथ ही जो रिक्ति पद होंगे उसपर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू कर देंगे.
Uk police me 1 jul 2018 se age ki gadna hogi kya