Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों को सीएम त्रिवेंद्र रावत का तोहफा

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रूपये और यात्रा भत्ता में प्रतिमाह 1000 रूपये की वृद्धि की स्वीकृति दी है। इससे इनके मानदेय में 40 प्रतिशत और यात्रा भत्ता में दोगुनी वृद्धि होगी।

अब पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों को प्रतिमाह 7000 रूपये मानदेय और 2000 रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा। मानदेय और भत्ते में वृद्धि से प्रतिवर्ष 34 लाख रूपये से अधिक का अतिरिक्त व्ययभार बढ़ेगा। इससे पहले ब्लाॅक प्रतिनिधियों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये मानदेय और प्रतिमाह 1 हजारयात्रा भत्ता मिलता था। फरवरी 2014 के बाद ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय एवं यात्रा भत्ता में वृद्धि नहीं हुई थी।

उत्तराखंड के सभी 95 ब्लाॅक में पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधि नियुक्त जिला सैनिक कल्याण बोर्डों के माध्यम से नियुक्त हैं। ब्लाॅक प्रतिनिधि दूर-दराज गांवों में वृद्ध और अशक्त गौरव सेनानियों से सम्पर्क करने के बाद उनके कार्यों को करते हैं। उनकी परेशानियों को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते हैं।

Back to top button