Almorahighlight

उत्तराखंड : गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने बदनामी के डर से की आत्महत्या

khabar ukअल्मोड़ा : किशोरी से गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने बदनामी के डर से आत्महत्या करली है. मामला अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना का है. जहां किशारी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था…जिसके बाद गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने आज गिरफ्तारी और बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

गौर हो की बाड़ेछीना में बीते दिनों गैंगरेप का मामला सामने आया था…गैंगरेप की बात पीड़िता ने किसी से नहीं कही लेकिन अचानक किशोरी पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरी जांच में पता चला कि किशोरी के साथ एक साल से लगाचार पांच लोग दुष्कर्म कर रहे थे। जिस कारण वह गर्भवती हो गई.

वहीं आज इस मामले में एक नया मोड आया गैंगरेप के मुख्य आरोपी 58 वर्षीय चंदन राम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

Back to top button