हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने खेड़ी खुर्द गांव निवासी युवती के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ गेंगरेप और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है.
ससुरालिये शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नही- पीड़िता
बता दें कि खेड़ीखुर्द गाव की युवती की शादी करीब एक साल पहले सहारनपुर के शेखपुरा गाव निवासी अलीम से साथ हुई थी…युवती के मुताबिक ससुरालिये शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नही हुए थे और इसी के चलते उन्होंने उसे प्रताड़ित करने शुरू कर दिया था. युवती का आरोप है विगत 19 मार्च को सुसरलियों ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था जिससे वह बेहोश हो गई थी.
पति देवर और दो नंदोईयोंने बारी बारी से दुष्कर्म किया-पीड़िता
युवती का आरोप है कि उसके पति देवर औक दो नंदोईयों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. युवती के मायके वालों के मुताबिक ससुरलियी की दरिंदगी की बाबत लक्सर पुलिस की तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई करवाई न किये जाने पर कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी.
कोर्ट ने मामले पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ गेंगरेप व दहेज उत्पीड़न व सास के ख़िलाफ़ सरक्षण देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।