Haridwarhighlight

उत्तराखंड : फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखा, ऐसी ही है इस लड़की की कहानी

Breaking uttarakhand news

रुड़की : फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखे की कई कहानियां आए दिन सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है। युवती ने पुलिस से शिकायत की है। उसके अनुसार उसकी फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिले और बात शादी वादे तक पहुंच गई। युवकी का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसका यौन शोषण किया और अब शादी करने से मुकर रहा है।

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। उसने रुड़की पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2017 में दीपक राजपूत नाम से उसकी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसके बाद उसकी दीपक राजपूत से दोस्ती हो गई। लंबे समय तक दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग होती रही। इसी बीच दीपक किसी काम से श्रीलंका चला गया, तब भी दोनों का बातचीत का सिलसिला चलता रहा। युवती ने तहरीर में बताया कि 2018 में दीपक उसके घर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

युवती के मुताबिक दीपक ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसके बाद वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा। परेशान होकर युवती रूड़की CO कार्यालय पहुंची और पूरा माजरा सीओ रुड़की को बताया, जिसके बाद रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। CO चंदन सिंह बिष्ट ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। साथ ही अश्लील वीडियो वाले सवाल पर सीओ रूड़की ने बताया फिलहाल युवती ने कोई ऐसी वीडियो नहीं दी है। यदि जांच के दौरान ऐसा कुछ सामने आता है तो ततपरता के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button