Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : पूर्व ग्राम प्रधान की फावड़ा मारकर की गई थी हत्या, 3 गिरफ्तार

ankita lokhandeउधमसिंह नगर : उधमसिंह नगर की गदरपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। गदरपुर पुलिस ने पूर्व प्रधान के हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में 5 लोग फरार हो गए थे जिनमें से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल ने बताया कि गूलरभोज पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जमीन विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई थी जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गूलरभोज पुलिस चौकी क्षेत्र में मेड के विवाद को लेकर 5 लोगों ने मिलकर पूर्व प्रधान संतोष देवी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी जिसको गदरपुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 2 लोग फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है तथा हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गयाहै,

Back to top button