देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरप रहा है। बता दें कि बीते दिन पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के स्टाफ की भी जांच कराई गई थी, जो निगेटिव आई है।
वहीं बता दें कि आज मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वो फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गांधी शताब्दी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शी पैथोलाजिस्ट हैं। देहरादून में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग लापरवाह हो चले हैं। कई लोग बिन मास्क के बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।