Dehradun : उत्तराखंड : त्रिवेंद्र ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार, कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : त्रिवेंद्र ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार, कही ये बात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद से हटाए जाने के बाद से ही लगातार राजनीतिक रूप से अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल नेपाली टोल फार्म प्लाजा को लेकर दिए गए बयान पर पटवार किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लेने के दौरान उनको विश्वास में नही लिया था। जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने नाते उनसे राय मशविरा करना चाहिए था।

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कंपनियां बिल्ड एंड ऑपरेट की नीति के अनुसार लोन लेकर हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही हैं। लोगों को सुविधा के साथ बदहाल सड़कों से होने वाली परेशानी से निजात मिल रही है। अगर ऐसे में कंपनी सुविधाओं के लिए शुल्क ले रही हैं, तो इसमें बुराई क्या है।

Share This Article