Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पूर्व CM हरीश रावत बोले : कोरोना को हराकर जल्द आऊंगा

AIIMS delhi

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। उसके बाद उनको दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हरीश रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वो लागातार सोशल मीडिया पर एक्टिव बन हुए हैं। उन्होंने एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना पॉजिटिव होने पर मैं फिलहाल दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि उन सब मेडिकल स्टाफ, साथियों, मित्रों, और सहयोगियों का हृदय से बहुत-बहुत आभार जो लगातार मेरी कुशलक्षेम ले रहे हैं। आपकी दुआओं से मेरे स्वास्थ्य में तीव्र गति से सुधार हो रहा है और मैं बहुत जल्द कोरोना को हराकर आपके बीच उपस्थित होऊंगा।

Back to top button