देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर अपनी वाई श्रेणी सुरक्षा वापस लेने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि धामी जी, पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। मुझे लगाता है कि देवभूमि में इसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया।
पूर्व सीएम के इस फैसले की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि यह तीरथ सिंह रावत की सादगी को दर्शाता है। पूर्व सीएम गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सुरक्षा घेरे में रहना पसंद नहीं करते हैं। वो सांसद भी हैं। बावजूद उनके आसपास सुरक्षा घेरा कम ही रहता है।
तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाए जाने के बाद सीएम बनाया गया था, लेकिन कुछ महीनों में उनकी भी विदाई हो गई। तब से उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई हैं। उनका कहना है कि उनको इसकी जरूरत नहीं है। देवभूमि में इतनी सुरक्षा की जरूरत नहीं हैं।