हरिद्वार : तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीती रात से राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में जगल धू-धू कर धधक रहे हैं। आज दिनभर शिवालिक पर्वतमाला पर बसी मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर रुक-रुक कर आग लगने का सिलसिला जारी है। लगभग 6 हेक्टेयर वन सम्पदा को इस आग से नुकसान पहुँचा है। हालात बिगड़ते देखकर पार्क की धौलखंड, बेरीवाड़ा और हरिद्वार के स्टाफ को मौके पर बुलाया गया है। तीनो रेंज के वनकर्मी रात से ही आग पर काबू पाने को कड़ी मशक्क्त कर रहे हैं मगर शिवालिक पर्वतमाला के इस क्षेत्र में भाभर घास सबसे ज्यादा पायी जाती है और तेज हवाओं के कारण आग लगातार फैलती जा रही है।
वहीं दूसरी और कल देर रात से धधक रहे इन जंगलों को देखते हुए हरिद्वार से सटी अन्य दूसरी रेंज को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही पार्क प्रशासन इस आग के पीछे शरारती तत्वों के हाथ होने का अंदेशा भी जता रहे हैं.
अधिकारियो के अनुसार कुछ समय पूर्व ही मनसा देवी मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया था, हो सकता कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है जिसकी जाँच की जा रही है। वहीँ अधिकारी ये दावा भी कर रहे हैं कि आग बुझाने के लिए पार्क प्रशासन की तीन रेंजों के लगभग 70 लोगो का स्टाफ प्रयासरत है, लेकिन तेज हवाओ के कारण आग फैलती ही जा रही है, मगर जब तक आग नहीं बुझेगी तब तक महकमे द्वारा प्रयास जारी रहेंगे।