मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चंद्रबनी चोयला में छापेमारी की। जहां एक सुनसान जगह पर स्किम्ड मिल्क से पनीर तैयार किया जा रहा था। टीम ने तकरीबन 50 किलो घटिया पनीर नष्ट कराया।
ग्रामीण के खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पाडेय को शिकायत मिली थी कि चंद्रबनी चोयला में एक व्यक्ति सुनसान स्थान पर एक घर में घटिया गुणवत्ता का पनीर बनाकर लोगों को बेचता है। छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया. बताया कि यहां पर एक व्यक्ति स्किम्ड मिल्क यानी पाउडर से पनीर बनाता मिला। टीम ने करीब 50 किलो पनीर नष्ट कराया। इसके अलावा पनीर का सैंपल भी लिया गया है।
ग्रामीण के खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पाडेय नोे बताया कि पनीर बहुत ज्यादा गंदगी के बीच बनाया जाता था। पनीर को ईंटों से दबाया जाता था। जानकारी मिली की ये पनीर 220 रुपये किलो तक आसपास के लोगों को बेचा जाता था।