highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : थाने के निरीक्षण में मिली खामियां, हथियार खोलने में कांपे हाथ, देखें VIDEO

https://youtu.be/SGulO-wxhx4

 

काशीपुर: ASP काशीपुर राजेश भट्ट ने गदरपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कीचन में गंदगी देख कर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए। एसपी राजेश भट्ट ने कहा आज गदरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया हैए जिसमें अनेक कमियां पाई गई हैं। पुलिस के क्वार्टर अत्यंत जर्जर अवस्था में है। इनको तोड़कर नए बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

साथ ही गदरपुर थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी हथियारों को खोलने में विफल रहे हैं। यह पुलिसकर्मियों के प्रैक्टिस की कमी है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि हथियारों को खोलने और बांधने की पूरी प्रक्रिया की प्रैक्टिस करें। आजादी से पहले की थ्री नॉट थ्री राइफल जो कि खराब अवस्था में उनको जमा करवाने का आदेश दिया गया है। कुछ अन्य कमियां पाई गई है, जिनको जल्द दूर कर लिया जाएगा।

Back to top button