हल्द्वानी : रामनगर के पीरुमदारा में बुधवार देर शाम पांच को नकाबपोशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया।हालांकि तीन किलोमीटर ले जाने के बाद वह उसे वापस गांव में छोड़ गए. जिसके बाद युवती घर पहुंची। और उसने आपबीती दास्तान अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पीरुमदारा पुलिस चौकी में पहुंच कर इन नकाबपोशों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दो बाइकों में सवार पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। इन लोगों ने अपने चेहरों में मास्क पहना हुआ था। वह लोग पंजाबी में बातें कर रहे थे। युवती का कहना है कि जब उसका अपहरण कर ले जा रहे थे तो उसकी भाभी का फोन आ गया। जिससे डरकर वह युवक इसे रास्ते में छोड़कर भाग निकले।