highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : गहरे गड्ढे में नहाने गए पांच मासूम दोस्त, दो की डूबने से मौत

AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat

ऊधमसिंह नगर: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ईंट भट्टे के पास बने गहरे गड्ढे में खेल-खेल में पांच बच्चे नहाने चले गए। इस दौरान दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और डूबे किशोरों को बाहर निकाला।

गांव भव्वानगला निवासी फरमान अली 11, फैजान 15, अलफैज 10, बिलाल 10, साहिल 12 बुधवार की दोपहर ईंट भट्ठे के पास खेल रहे थे। इसी दौरान पांचों नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में चले गए। नहाते समय फरमान अली और फैजान गहरे गड्ढे में डूबने लगे। दोनों साथियों को डूबता देख अलफैज, बिलाल, साहिल शोर मचाते हुए गड्ढे से बाहर निकल आए।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गड्ढे से फैजान और फरमान को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि गांव भव्वानगला स्थित एक ईंट भट्ठे में तालाब नुमा गड्ढा बना है। फिलहाल ईंट भट्ठा बंद है। इस मामले में श्रम विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।

Back to top button