नैनीताल: नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में देर रात को घर जा रहे युवक को बोलेरो सवार ने टक्कर मार दी। युवक ने वाहन चालको सही ढंग से वाहन चलाने की सलाह दी, वाहन चालक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
सूखाताल निवासी धीरज कुमार सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाजार से समान लेकर पैदल ही घर की ओर जा रहा था। इस दौरान सूखाताल तिराहे पर तेज गति से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। धीरज ने खुद को संभाल कर जब अनियंत्रित गति से वाहन चलाने का विरोध किया, तो वाहन सवार ने बाहर उतर कर धीरज के साथ मारपीट कर दी।
आरोप है कि वाहन चालक ने उसके कपड़े फाड़ने के साथी ही हेडफोन भी तोड़ दिया। उसने पुलिस से नुकसान की भरपाई करवाने के साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी कोतवाल कश्मीर सिंह ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।