
आपको बता दें कि बाज़पुर में रामराज रॉड स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात आग आग गयी। आग लग जाने से बैंक का अधिकांश फर्नीचर, सीलिंग और तमाम दस्तावेज हो जल कर राख हो गए हैं। परिसर में लगे पंखे और AC भी जल गए। बैंक का स्ट्रांग रूम और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण बच गए है।समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी अग्निकांड के दौरान बैंक का फायर अलार्म न बजना, बैंक के सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही को साफ प्रदर्शित करता है। आप इन लाइव आग की तस्वीरों को देख कर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी भयानक थी ।