highlightNainital

उत्तराखंड : पिता ने अपने 6 साल के बच्चे को जबरदस्ती पिलाई शराब, सास पर आरोप

Breakinh uttarakhand newsनैनीताल : सरोवर नगरी से देश भर में मशहूर नैनीताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुन हर कोई सकते में है. एक पिता ने बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार किया.

आरोपी की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार उसके पति हरीश ने अपने 6 साल के बेटे को जबरदस्ती शराब(4 पेैग) पिलाई जिसके बाद बेटे की तबीयत बहुत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया।ये देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औऱ मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर है.

वहीं बच्चे की मां हेमा ने अपने पति और सास पर आरोप लगाया है। पत्नी हेमा का कहना है कि शराब पीने के बाद बेटे को पहले बेचैनी होने लगी। इसके बाद बच्चा उल्टी करने के साथ रोने लग गया। पत्नी हेमा ने अपने पति पर रोज शराब पीने और हंगामा करने का आरोप लगाया है. इतना ही नही हेमा का कहना है कि उसकी सास भी शराब के नशें में उसके साथ गाली गलौज करती है।

Back to top button